2022-03-22 11:48
नापासर टाइम्स। नोखा उपखंड की जसरासर ग्राम पंचायत के कांग्रेस समर्थित सरपंच रामनिवास तर्ड के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज यौनाचार के बहुचर्चित प्रकरण में पीडि़त युवती ने सोमवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाये। जानकारी में रहे कि राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुकी पीडि़ता ने गत 15 मार्च को अपने पिता के साथ व्यास कॉलोनी थाने में हाजिर होकर सरपंच रामनिवास तर्ड के खिलाफ यौनाचार का केस दर्ज कराया था।
पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सरपंच रामनिवास ने नौकरी लगाने का झांसा देकर मेरे साथ नजदीकियां बढ़ाई और देह शोषण करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मुझे और मेरे परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस पीडि़ता का मेडिकल मुआयना पहले ही करवा चुकी है। सोमवार को पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवायें।
सोशल मीडिया पर वीडिय़ो वायरल
इस मामले में चौंकाने वाली बात तो यह सामने आई है कि पीडि़ता ने अपनी आपबीती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस महानिदेशक के नाम जारी इस वीडिय़ों में पीडि़ता ने सरपंच रामनिवास तर्ड के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो में पीडि़ता ने जसरासर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49