2022-07-21 18:10
बीकानेर। पुलिस महकमेंं में चल रही तबादलों की बयार में अब बीकानेर जिला पुलिस में बड़ा बदलाव होगा। पुख्ता खबर है कि इस सप्ताह में जिले के दर्जनभर थानेदार बदल जायेगें। थानेदारों के तबादलों की लिस्ट जिला पुलिस मुख्यालय में तैयार पड़ी है,जो आज कल में जारी हो जायेगी। बड़े पैमाने पर हो रहे थानेदारों के तबादलों की इस लिस्ट को लेकर पुलिस हल्कों में नहीं आमजन में बेसब्री से इंतजार है। वहीं थानों में पोस्टिंग के लिये पुलिस निरीक्षकों में जबरदस्त होड़ सी मची हुई है।
मनचाहे थानों में पोस्टिंग के लिये मंत्रियों और विधायकों से लेकर पुलिस महकमें के आला अफसरों की सिफारिशों का दौर भी परवान पर है। सबसे ज्यादा होड़ जिला पुलिस के कोटगेट थाने में तैनाती को लेकर चली रही है। खबर है कि कोटगेट थाने में पोस्टिंग के लिये तीन प्रभावशाली पुलिस निरीक्षकों ने अपनी समूची ताकत झोंक रखी है । इनमें महेन्द्र दत्त शर्मा का नाम प्रमुखता पर चल रहा है जो पहले भी इस थाने के दावेदार रह चुके है । इसमें अलावा सीआई नया शहर गोविन्द सिंह चारण भी कोटगेट थाने की दौड़ में शामिल है। वहीं सदर,बीछवाल और जामसर थाने में तैनाती के लिये भी थानेदारों के बीच खासी मशक्कत चल रही है,जो फिलहाल रिक्त है।
जिला पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो रिक्त पड़े थानों में नये थानेदारों की पोस्टिंग के अलावा जिला पुलिस के करीब दर्जनभर थानेदारों को इधर उधर किया जायेगा। बदलाव की इस बयार में नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ शहरी इलाके के किसी थाने में तैनाती के लिये जोर आजमाइस में जुटे हुए है।
इसी तरह महिला थाना सीआई सुरेन्द्र प्रजापत,नया शहर थाना सीआई गोविन्द सिंह चारण,यातायात थाना प्रभारी प्रदीप सिंह भी अब नये थाने में तैनाती की दौड़ में शामिल है। तबादलों की दौड़ में जिन थानेदारों के नाम प्रमुखता से सामने आये है उनमें सीआई इंद्र कुमार, सुमन जयपाल,अनिल कुमार झाझडिय़ा, ईश्वरानंद, रमेश सर्वटा, बलवंत सिंह, शांतिलाल,किशन सिंह भाटी, सुमेर सिंह इंदा, मजीदा खान भी शामिल है।
कोटगेट थाने पर टिकी है सबकी नजर
जिला पुलिस के सबसे अहम माने जाने वाले कोटगेट थाने पर सबकी नजर टिकी हुई है। जल्द ही इस थाने में नये सीआई की नियुक्ति होनी है। लेकिन नया सीआई कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का माहौल गरम है। सिर्फ पुलिस महकमें में ही नहीं बल्कि शहर की जनता में इसे लेकर उत्सुकता है कि कोटगेट का नया सीआई कौन होगा । हाल ही पुलिस महकमें में रैंज स्तर पर हुए तबादलों में कोटगेट थाना प्रभारी मनोज माचरा का तबादला पहले हनुमानगढ कर दिया गया और फिर जिला मुख्यालय से जारी हुई पुलिस निरीक्षकों की लिस्ट में उन्हे अजमेर रैंज भेजा गया है।
RELATED ARTICLES
* नो बैग डे दिवस पर छात्राओं ने खेलो इंडिया आगे बढ़ो इंडिया कार्यक्रम में लिया भाग*
2022-07-16 21:07
*पारीक चौक भागवत कथा में वामन भगवान व राजा बली और सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का संवाद*
2022-04-06 21:06
*बेलासर के सरकारी संस्कृत विद्यालय का वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न*
2022-03-14 19:44
*नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तावनिया का विधायक गोदारा ने किया स्वागत*
2022-01-01 13:11
*सींथल में हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,एक बाल अपचारी भी निरूद्व*
2021-12-17 18:45
*पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने नापासर ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
2021-12-08 19:14
*सालासर बाबा के अनोखे भक्त तावणियां ने 50 बार पैदल यात्रा कर 51वें दर्शन दंडवत किए*
2021-09-22 17:25
*नापासर में रविवार को बम्पर टीकाकरण,दोनो वेक्सीन की दोनों डोज लगेगी, पढ़े जरूरी खबर*
2021-08-28 20:06
*सात दिनों के बाद कल बाजार में लौटेगी रौनक,मगर भीड़ न बढ़ाए, सावधानी से करे खरीददारी*
2021-05-18 17:19
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12