2022-07-20 20:28
नापासर टाइम्स। राजस्थान के कुछ इलाकों में गायों पर एक अजीबोगरीब संक्रमण ने कहर बरपा रखा है। इन इलाकों में तेजी से गोवंशों की मौत हो रही है। गायों की तेजी से हो रही मौतौं से जहां पशुपालक चिंतित हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। आईपीएस अफसर अनिल पालीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, 'जोधपुर ग्रामीण और जैसलमेर समेत अन्य इलाकों में गायों में संक्रमण फैल रहा है। तत्काल जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।'
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि जोधपुर के लोहावट पल्ली द्वितीय गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सिर्फ 1 किलोमीटर के दायरे में बीते दो-तीन दिनों में संक्रामक बीमारी से करीब 40 गायों की मौत हो चुकी है।
*यह हैं लक्षण..*
गायों में इस संक्रमण के अजीबोगरीब लक्षण नजर आ रहे हैं। गायों के पूरी शरीर पर बड़े-बड़े फोड़े हो रहे हैं। उनके मुंह से खून निकल रहा है। इसके बाद आधे घंटे के अंदर उनकी मौत हो जा रही है। इस बीमारी के कारण गायों के अजन्मे बच्चों की मौत भी गर्भ में हो रही है।
*सैंपल की हो रही जांच*
पल्ली गांव में 40 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से पशुपालान विभाग की नींद उड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक, यहां चिकित्सकों की एक टीम पल्ली गांव पहुंची थी। इस टीम ने 28 बीमार गायों के सैंपल लिए हैं और इस संक्रमण के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
जोधपुर में पशु चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने ग्रामीणों से कहा है कि गायों में फैल रही इस बीमारी को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। बताया जा रहा है कि यहां 2 किलोमीटर के दायरे में कई गायें इस गंभीर संक्रमण की चपेट में हैं। पशुपालकों से कहा गया है कि वो मृत गायों को सुरक्षित तरीके से दफनाएं।