2022-03-18 07:42
नापासर टाइम्स। बीकानेर में होली की मस्ती के बीच आधी रात को रिएक्टर 3.4 त्रीवता वाला भूकंप आया, तेज झटके लगे और धरती हिलने लगी जिससे लोग दहशत में आ गए। बीकानेर में भूकंप आधी रात को करीब 12:42 बजकर 38 सेंकड पर आया, जिसकी पुष्टि नेशनल सिसिमोलॉजी सेंटर (NSC) ने अभी अभी की है । एनएससी के मुताबिक भूकंप जमीन से 12 किमी की गहराई पर था, और इसकी त्रीवता 3.4 आंकी गई है। साथ ही बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा भूकंप के झटके जोधपुर, पुष्कर, अजमेर,भटिंडा में महसूस किए गए, हालांकि कंही से कोई भी जनहानी की सूचना नही है । बीकानेर में भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए, वंही शहर में होली की मस्त परवान के बीच शहरी परकोटे में भूकंप से बेखबर लोग अपनी मस्ती में झूम रहे है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49