2022-05-17 13:56
नापासर टाइम्स। जब से नहर बन्दी हुई है तब से पेयजल के लिए कस्बे के सभी क्षेत्रों मोहल्लों में पानी की जबरदस्त किल्लत बनी हुई है,पर्याप्त पेयजल सप्लाई नही होने से हालात खराब है,करीबन हर एरिया में छः-सात दिनों से पेयजल आपूर्ति हो रही है जिससे महंगे दामो में पानी खरीदना पड़ रहा है और तो और टैंकर व पानी की टँकी वालो के लाइन लगानी पड़ी रही है,रु देकर पानी डलवाने में भी नंबर लगाना पड़ रहा है,पहले दिन बोलने पर अगले दिन नंबर आता है,भयंकर पेयजल किल्लत से परेशान होकर आज गांधी चौक क्षेत्र के निवासी एकत्रित होकर जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे,जोरदार विरोध प्रदर्शन किया,कनिष्ठ अभियंता नर्बदा ज्याणी के समक्ष पेयजल सप्लाई में भेदभाव करने का आरोप लगाया,पेयजल के असमान वितरण का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया,उपसरपंच रामरतन सुथार,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,रामचन्द्र दैया,विमल लधड़,रामस्वरूप माली,महेश सोनी,महेश झंवर,घनश्याम पेड़ीवाल,शिव झँवर, गिरिराज पांडिया,बजरंग लखाणी,पुरषोत्तम भाटी,अकबर अली,शंकरलाल शर्मा आदि ने विरोध जताया,पेयजल आपूर्ति सुचारू व एकसमान करने की मांग की,पम्प हाउस पर ताला जड़ दिया,लोगो के विरोध की सूचना पर कार्यालय पहुंचे विभाग के सहायक अभियंता के समक्ष भी रोष व्यक्त किया,एक सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी को वापस व्यवस्था में लगाने का विरोध जताया,उसे हटाने की मांग की,इस दौरान प्रधान लालचन्द आसोपा व सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया भी कार्यालय में पहुंचे,अधिकारियों से वार्ता की,असमान वितरण पर खिंचाई की,प्रधान आसोपा ने कहा कि पिछले दिनों चार नई मोटरे आई लेकिन उनमें से नापासर में एक ही लगाई गई,अब आगामी दिनों में तीन मोटरों को ग्राम पंचायत में रखवाया जाएगा,आवश्यकता होने पर उनको कस्बे में काम मे लिया जाएगा,सहायक अभियंता नवीन शर्मा ने आश्वासन दिया कि पेयजल आपूर्ति सभी एरिया में समान रूप से की जाएगी,इसमे भेदभाव नही होगा,जहां जहां पानी की लाइनो में लीकेज है या बन्द है उन्हें चिन्हित करके सुधार करवाया जाएगा,गांधी चौक में पानी की सप्लाई चालू करने,रिटायर्ड कर्मचारी को हटाने व व्यवस्था में सुधार करने के आश्वासन के बाद प्रधान व सरपंच पति के कहने पर लोगो ने पम्प हॉउस का ताला खोला।
RELATED ARTICLES
*पारीक चौक भागवत कथा में वामन भगवान व राजा बली और सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का संवाद*
2022-04-06 21:06
*बेलासर के सरकारी संस्कृत विद्यालय का वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न*
2022-03-14 19:44
*नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तावनिया का विधायक गोदारा ने किया स्वागत*
2022-01-01 13:11
*सींथल में हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,एक बाल अपचारी भी निरूद्व*
2021-12-17 18:45
*पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने नापासर ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
2021-12-08 19:14
*सालासर बाबा के अनोखे भक्त तावणियां ने 50 बार पैदल यात्रा कर 51वें दर्शन दंडवत किए*
2021-09-22 17:25
*नापासर में रविवार को बम्पर टीकाकरण,दोनो वेक्सीन की दोनों डोज लगेगी, पढ़े जरूरी खबर*
2021-08-28 20:06
*सात दिनों के बाद कल बाजार में लौटेगी रौनक,मगर भीड़ न बढ़ाए, सावधानी से करे खरीददारी*
2021-05-18 17:19
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12