2022-01-16 19:35
नापासर टाइम्स। रीट भर्ती प्रकरण में जमानत पर बाहर आएं सुरेन्द्र धारीवाल की शिकायत पर जयपुर से आज सुबह बीकानेर एसीबी की टीम द्वारा सत्यापन करने के दौरान मशीन सहित गायब होने के प्रकरण में गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान,एएसआई जगदीश व कास्टेबल राजाराम को आखिरकार जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने लाइन हाजिर कर दिया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने बीकानेर पुलिस महकमें में हलचल पैदा कर दी है। रीट परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह से जुड़े एक आरोपी ने एसीबी जयपुर को शिकायत दी थी। जिसके बाद एसीबी की टीम सत्यापन के लिए आज सुबह गंगाशहर थाने पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसीबी सत्यापन करवाने में विफल रही। वहीं गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण उसी समय से संपर्क से बाहर हैं। एसीबी जयपुर चतुर्थ के कांस्टेबल इंद्र सिंह ने उनके खिलाफ गंगाशहर थाने में परिवाद दर्ज किया है। गंगाशहर थानाधिकारी ने रीट परीक्षा 2021 की पूर्व रात्रि नकल करवाने की तैयारी कर बैठे गिरोह के कुछ सदस्यों को दबोचा था। उसके बाद आगे से आगे कड़ी जुड़ती गई। इसी मामले में दिल्ली निवासी सुरेंद्र धारीवाल को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि धारीवाल ने नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर चप्पलें तैयार की थी। इसी आरोपी ने एसीबी जयपुर में शिकायत दी बताते हैं।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49