2022-02-16 08:16
सनातन धर्म में माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी के नारायण रूप की विधि-विधान से पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन व्रत और पूजन करने से व्रती के जीवन से दुख-शोक का नाश और सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है.
पूर्णिमा के दिन नदियों में स्नान करने और दान करने की परंपरा है. बता दें कि साल के हर महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के अगले दिन पूर्णिमा मनाई जाती है. इस बार माघ माह की पूर्णिमा 16 फरवरी को है. मान्यता है कि इस दिन पूजन और दान से न केवल चंद्र देव, बल्कि भगवान श्री हरि की भी कृपा बरसती है.
कहते हैं कि माघी (माघ) पूर्णिमा के पावन दिन भगवान श्री हरि विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं, यही वजह है कि इस दिन गंगास्नान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. बता दें कि माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. पूर्णिमा के दिन श्री हरि विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी और चंद्रमा का पूजन किया जाता है. इस दिन सत्य नारायण की कथा को सुनना और करना उत्तम माना जाता है. आइए पढ़ते हैं सत्य नारायण की कथा.
*सत्य नारायण व्रत की पौराणिक कथा*
पौराणिक कथा के अनुसार, चिरकाल में एक समय भगवान श्री हरि विष्णु क्षीर सागर में विश्राम कर रहे थे. इस बीच नारद जी वहां पधारे. नारद जी के अचानक प्रकट होने पर भगवान श्रीहरि विष्णु ने नारद जी से कहा, हे महर्षि आपके आने का प्रयोजन क्या है? इस पर नारद जी ने भगवान विष्णु से कहा, नारायण नारायण प्रभु! आप तो पालनहार हैं. सर्वज्ञाता हैं. प्रभु-मुझे ऐसी कोई लघु उपाय बताएं, जिसे करने से पृथ्वीवासियों का कल्याण हो.
नारद जी के पूछने पर भगवान श्री हरि विष्णु ने कहा, हे देवर्षि! जो मनुष्य सांसारिक सुखों को भोगना चाहता है और मरणोपरांत परलोक जाना चाहता है, उसे अपने जीवन में सत्यनारायण पूजा और व्रत करते हुए कथा का पाठ जरूर करना या सुनना चाहिए. विष्णु जी की इस बात को सुनकर नारद जी ने श्री हरि से व्रत विधि बताने का अनुरोध किया.
भगवान श्री हरि विष्णु ने नारद जी से कहा, इसे करने के लिए व्यक्ति को दिन भर उपवास रखना चाहिए. संध्याकाल में किसी पंडित को बुलाकर सत्य नारायण की कथा श्रवण करवाना चाहिए. इसके अलावा इस दिन भगवान को भोग में चरणामृत, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, फल, फूल, पंचगव्य, सुपारी, दूर्वा आदि अर्पित करें. इससे सत्यनारायण देव प्रसन्न होते हैं.
*पूर्णिमा पूजा विधि*
ब्रह्म बेला में उठें और घर को अच्छी तरह साफ कर लें.
अगर पवित्र नदियों में स्नान करना संभव नहीं है, तो घर में ही गंगाजल युक्त पानी से स्नान ध्यान कर सकते हैं.
सर्वप्रथम भगवान भास्कर के 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें.
इसके बाद तिलांजलि दें.
सूर्य के सामने खड़े होकर जल में तिल डालकर उसका तर्पण करें.
इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु का विधि विधान से पूजन करें.
भगवान को भोग में चरणामृत, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, फल, फूल, पंचगव्य, सुपारी, दूर्वा आदि अर्पित करें.
अंत में आरती-प्रार्थना कर पूजा संपन्न करें.
इस दिन पूजा के बाद जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देना शुभ माना जाता है.
RELATED ARTICLES
*28 दिसंबर को इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल*
2021-12-28 10:17
*सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को जरुर करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर*
2021-11-28 08:42
*मां लक्ष्मी के शुभ मंत्र, जानिए शुक्रवार को किस मंत्र के जाप से मिलेगा कौन सा लाभ*
2021-11-26 08:50
*मातृ नवमी आज : मातृ दोष से मुक्ति का दिन है आज, जाने इस दिन किसका होता है श्राद्ध*
2021-09-30 10:18
*मासिक शिवरात्रि आज, इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएंगे सारे काम*
2021-09-05 09:02
*Bach Baras 2021: गाय− बछड़े की पूजा से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट, जानिए विधी पूजन*
2021-09-04 09:44
*आज नही, कल है अजा एकादशी, जानें व्रत का महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा*
2021-09-02 09:07
*धूमावती जयंती है आज, सर्पदोष, गरीबी और कर्ज से मुक्ति के लिए करें इन चीजों से हवन*
2021-06-18 08:27
*राशिफल 20 मई : चमकने जा रही है 5 राशियों की किस्मत, जानें कैसे रहेगा आपका गुरुवार*
2021-05-20 06:44
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14