2022-03-14 13:02
खाटूश्यामजी (सीकर),नापासर टाइम्स। कस्बे में बाबा श्याम का लक्खी फाल्गुन मेला परवान पर है। मेले के 8वें दिन रविवार को भक्तों के जत्थे उमड़ते रहे। मेला शुरू होने के बाद से अब तक करीब 22 लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। एकादशी का मुख्य मेला सोमवार को भरेगा एकादशी को श्याम प्रभु के दर्शन करने देश के कोने-कोने से श्याम भक्त आएंगे।