2022-05-13 20:38
नापासर टाइम्स। राजस्थान में 4588 पदों के लिए 470 परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में युवतियों की ज्वैलरी उतरवा दी और पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर पहुंची उन पर कैंची चला दी। कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों को चप्पल तक पहन कर नहीं घुसने दिया। ऐसे में तपती सड़क पर नंगे पैर अभ्यर्थी दौड़ते नजर आए। दौसा में एक सेंटर पर छात्राओं को अंदर नहीं घुसने दिया तो रोने लगीं । वे देर से सेंटर पहुंची थी।
दौसा में परीक्षा की पहली पारी में सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू हुई। 8 से 8:30 बजे तक का समय परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया था। तय वक्त के बाद जो भी परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचे उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। दौसा में दो महिला अभ्यर्थी देरी से पहुंची। उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। वे आंसू बहाती रही, चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं मिला।
महिलाओं के पैर में मौजूद पायल भी काट दी गई।
लड़कियों के कपड़ों पर चली पुलिस की कैंची पेपर देने के लिए कई महिलाएं और लड़कियां पहुंची। नकल न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया। गहनता से चेकिंग की गई। इस दौरान कई लड़कियां पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर पेपर देने के लिए पहुंची। लड़कियों के कपड़ों पर महिला पुलिसकर्मियों ने कैंची से आस्तीन ही काट डाली। हाथ में बंधा कलावा उतरवा लिया गया। पायल भी नहीं पहनने दी गई।