2021-10-12 19:58
napasartimes. बीकानेर के बीछवाल में एक दुकान पर काम करने वाले युवक की टायर का पंक्चर बनाने के दौरान चोट लगने से मंगलवार को मौत हो गई। युवक ने टायर में इतनी हवा भर दी कि रिम उछलकर उसके सिर पर आ गिरी। घायल अवस्था में उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि गंगाशहर के चौपड़ा बाड़ी में रहने वाला राजकुमार पुत्र कानाराज माली बीछवाल ट्रकों के पंक्चर निकालने वाली दुकान पर काम करता था। दो दिन पहले वो दुकान पर टायर का पंक्चर निकाल रहा था। इसके बाद टायर में हवा भरने लगा। इस दौरान हवा बहुत ज्यादा भर गई। हवा का दबाव इतना ज्यादा था कि उसने टायर व ट्यूब को फाड़कर टायर के बीच में लगी रिम को उछाल दिया। यह रिम सीधे उसके सिर पर लगी। गंभीर चोट लगने पर उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टर्स उसका उपचार कर रहे थे, तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। गंगाशहर पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्यूब व टायर में तय होती है क्षमता
किसी भी टायर में हवा उसकी क्षमता के अनुरूप ही भरी जाती है। उससे कम और ज्यादा हवा होने से टायर को नुकसान हो सकता है। ज्यादा हवा से जहां हवा के प्रेशर से ट्यूब फट जाता है, वहीं कम हवा होने से टायर में कट लग जाता है और ट्यूब फट जाता है। ऐसे में वाहनों के पहियों में टायर ट्यूब का विशेष ध्यान रखना होता है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49