2022-05-12 21:07
नापासर टाइम्स। राजस्थान में गर्मी ने आज कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। बाड़मेर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई शहर भट्टी की तरह तपने लगे है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर और अजमेर में आज गर्मी ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाड़मेर में इस सीजन में पहली बार पारा 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज हुआ। उदयपुर में भी 3 साल बाद मई में सबसे तेज गर्मी पड़ी है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज जो चेतावनी जारी की है वह और भी ज्यादा डरावनी है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में तेज गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम की बात करें तो आज कई शहरों में सुबह 8 बजे से ही लू चलने लगी और सुबह 11 बजे तक सड़कें वीरान हो गई। तेज स्पीड से चली गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया। पिलानी, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, नागौर, धौलपुर और हनुमानगढ़ में आज जबरदस्त लू की चपेट में रहे। इन शहरों में कई जगह तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चला गया है। मौसम विशेषज्ञों अगले 2 दिन इन एरिया में इससे भी ज्यादा भीषण गर्मी और तेज हीटवेव चलने की आशंका जताई है।
6 शहरों को छोड़कर सभी शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो आज राज्य के 6 शहर ऐसे रहे जहां का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि शेष सभी शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रिकॉर्ड हुआ। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, जोधपुर, धौलपुर, जालोर, सिरोही और करौली में दिन के साथ-साथ रात में भी जबरदस्त गर्मी रही और यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
इन शहरों में तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचा मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर में आज पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रहा। वहीं कोटा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, अजमेर में 4, जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, उदयपुर में पारा सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर में रिकॉर्ड हुआ। पिलानी में आज तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ।