2022-03-12 14:13
napasartimes. पांचवी और आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर चल रहा असमंजस अब समाप्त हो गया है। शिक्षा विभाग की ओर से पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के साथ ही टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें 16 अप्रैल को गणित, 18 अप्रैल को अंग्रेजी, 20 अप्रैल को हिंदी 22 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान 25 अप्रैल को विज्ञान तथा 27 अप्रैल को तृतीय भाषा के पेपर होंगे या पेपर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह आठवीं मूक बधिर विद्यालय में दोपहर 2:00 बजे से 5:30 बजे तक पेपर आयोजित होंगे ।इनमें 16 अप्रैल को गणित 18 अप्रैल को अंग्रेजी 20 अप्रैल को हिंदी 22 अप्रैल को सामाजिक और 25 अप्रैल को विज्ञान के पेपर होंगे विभाग की ओर से पांचवीं बोर्ड का भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है ।दो पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में प्रथम पारी सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तथा दूसरी पारी 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी ।पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 19 अप्रैल से आयोजित होगी। पहला पेपर गणित विषय का दूसरी पारी में, 21 अप्रैल को अंग्रेजी भी दूसरी पारी में, 23 अप्रैल को हिंदी भी दूसरी पारी में तथा 26 अप्रैल को प्रयाण विज्ञान का पेपर भी दूसरी पारी में आयोजित होगा। जबकि 27 अप्रैल को तृतीय भाषा का पेपर प्रथम पारी में लिया जाएगा
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49