2022-02-12 16:01
नापासर टाइम्स। राजधानी जयपुर से अपराध के तीन बड़े मामले सामने आए हैं। अपराध भी छोटा मोटा नहीं बड़ा है। अपराध से भी बड़ी बात ये है कि तीनों ही केसेज में अपराध की मास्टरमाइंड घर की बहुुए निकली हैं। तीनों मुकदमें दर्ज कर अब पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस बहुओं को गिरफ्तार करने की तैयारी में लग गई हैं।
*सवा करोड़ का सोना और दस लाख कैश लूट मामला, बहू गिरफ्तार*
सांगानेर थाना क्षेत्र में सवा करोड रुपए का सोना और दस लाख रुपए कैश लूट के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को पकडा है। उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम निखिल है और वह परिवार का सदस्य ही है। निखिल से पूछताछ क जा रही है। बताया जा रहा है कि निखिल ने परिवार के खास सदस्य के कहने पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पूरा माल बरामद कर लिया है। बहू और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
*सास-ससुर को धमकाती है बहू, घर नाम करो नहीं तो यहीं जल मरूूगी, थाने पहुंचे ससुर*
चैमू थाना इलाके से भी बड़ा मामला सामने आया है। बुजुर्ग दम्पत्ति ने थाने पहुुचकर अपनी पीडा पुलिस को बताई और अपने दो साल पुरानी बहू से जान बचाने की गुहार लगाई है। चैमू थाने में दर्ज मामले के अनुसार पुलिस ने बताया कि चैमू में रहने वाले कमल कुमार ने अपनी बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बड़े बेटे की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी। शादी के बाद से ही बहू ने परेशान करना शुरु कर दिया। परेशान होकर बेटा अलग रहने चला गया और बाद में वहां से बेटे को छोड़कर बहू भी अलग चली गई। लेकिन कुछ महीनों से वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ चैमू में हमारे घर आकर हुडदंग करने लग गई। बहू का कहना है कि पूरी सम्पत्ति और कई मकान जो भी हैं सब उसके नाम कर देंए नहीं तो वह घर के बाहर ही आग लगाकर खुद की जान दे देगी और परिवार को फंसा देगीं। बुजुर्ग दम्पत्ति की शिकायत पर पुलिस ने बहू और उसके परिवार के कुछ सदस्यों पर केस दर्ज किया है।
*डेढ़ साल पहले आई बहू ने सास को पीटा*
उधर प्रताप नगर थाने में कमल नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बहू ने मां को पीटा और घर से जेवर एवं कैश लेकर चली गई। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि कमल की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद पत्नी ने अपने भाई के कारोबार और छोटी बहन की शादी के लिए पति से दस लाख रुपए मांगे। पति ने नहीं दिए तो उसके बाद उसने घर में हंगामा करना शुरु कर दिया। मां से मारपीट की और विकलांग भाई पर अत्याचार किए। बहू के परिवार वालों को बातचीत करने बुलाया तो उल्टा वे भी धमकाने लगे। कमल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह काम के सिलसिले में शहर से बाहर चला गया तो पत्नी घर से करीब पचास हजार रुपए कैश और जेवर लेकर चली गई। अब वापस आने से पहले दस लाख रुपए की मांग करती है और नहीं देने पर दहेज एवं रेप के केप मे फंसाने की धमकियां देती है। पुलिस ने इस्तागासे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।