2022-04-12 08:40
नापासर टाइम्स। संभाग के प्रमुख पीबीएम होस्पीटल के नये अधीक्षक के तौर पर डॉ.ओ.पी. सैनी की नियुक्ति हुई है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें डॉ. सैनी को पीबीएम अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले यह पीबीएम अधीक्षक की जिमेदारी डॉ. परमेन्द्र सिरोही निभा रहे थे। जिन्होंने कोरोनाकाल में बेहतरीन काम किया था। फोरेन्सिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ सैनी ने सोमवार की शाम विधिवत रूप से पीबीएम अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। निर्वतमान अधीक्षक
डॉ.परमिन्दर सिरोही ने उन्हें कार्यभार सौंपा और शुभकामनाएं दी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ.ओपी सैनी ने कहा कि उनका पहला प्रयास पीबीएम की चिकित्सीय व्यवस्थाओं में सुधार रहेगा जिससे रोगियों को बेहतर इलाज मिल
सके। राज्य सरकार की ओर से रोगियों को दी गई नि:शुल्क चिकित्सीय सेवाओं का लाभ हर जरूरमंद को मिले ये मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जानकारी में रहे कि पीबीएम अधीक्षक पद के लिये के लिये होस्पीटल के तीन डॉटर्स ने
आवेदन कर रखे थे। इनमें श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डॉ.गुंजन सोनी, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ.सुदेश अग्रवाल और डॉ.ओ.पी. सैनी शामिल थे। राज्य सरकार ने डॉ.सैनी के अनुभव और बेहतर कार्यकाल को देखते हुए उन्हे पीबीएम अधीक्षक का जिम्मा सौंपा है। डॉ.सैनी के पीबीएम अधीक्षक नियुक्त होने से
बीकानेर के चिकित्सा जगत में प्रसन्नता की लहर है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49