2022-05-10 11:55
नापासर टाइम्स। लूणकरनसर उपखंड के मलकीसर गांव के पास एक युवक की सोमवार देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक महज तीस साल का है और उसके शरीर पर चोट के अनेक निशान देखे गए हैं। अब लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र बावरी नाम का युवक मलकीसर गांव के पास 10 MKD चक में देर रात घूम रहा था। उसकी हरकतों को संदिग्ध मानते हुए कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। लाठियों से उसकी इतनी पिटाई हुई कि वो घायल हो गया। बाद में तड़फते हुए उसने वहीं दम तोड़ दिया। मंगलवार तड़के इस बारे में लूणकरनसर पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस मौके पर भी पहुंची लेकिन तब तक मारपीट करने वाले युवक फरार हो चुके थे। अब पुलिस पूछताछ के बाद युवकों की तलाश कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से लूणकरनसर सीओ और थानाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49