2022-02-11 20:03
नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में चोरी और लूट की घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है। पिछले दिनों बस से एक बैग पार करने की घटना के बाद शुक्रवार को फिर एक शख्स के बैग से ढाई लाख रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने कुछ देर की दौड़ भाग के बाद इन रुपयों सहित दो लोगों को बीकानेर जाने वाली बस से पकड़ लिया।
गाँव ऊपनी का किसान हरिराम गोदारा श्रीडूंगरगढ़ के बैंक आफ बड़ौदा ब्रांच से अपने केसीसी खाते से 5 लाख रुपए निकलवाए थे। इनमें से 2.50 लाख रुपए का भुगतान तो उसने बाजार में एक दुकानदार को कर दिया। बकाया 2 लाख 70 हजार रुपये लेकर गांव जा रहा था। श्रीडूंगरगढ़ घुमच्चकर पहुंच कर गांव जाने वाली बस में बैठ गया। इसी दौरान एक संदिग्ध महिला ओर एक किशोर उसके थैले के पास रहे। थोड़ी देर बाद उसने थैला संभाला तो वह कटा हुआ था। उसमें से ढाई लाख रुपए गायब थे। उसने पुलिस को इस आशय की सूचना दी। इसके बाद से नाकेबंदी की गई। बसों को भी चैक किया गया। इस दौरान बीकानेर जाने वाली बस में बैठे दो लोगों पर पुलिस को शक हुआ। इन्हें रोककर पूछा तो इनसे रुपए भी बरामद हो गए। पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है, उनमें मध्यप्रदेश का आशीष सिसोदिया और एक नाबालिग लड़की शामिल है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49