2022-02-11 20:00
नापासर टाइम्स। कश्मीर के कुपवाड़ा में गश्त के दौरान वर्ष 2007 मे शहीद हुए नायब सूबेदार जयसिंह यादव की पत्नी शकुंतला चाहती थी कि उनकी बेटी ज्योति चार्टड एकाउंटेंट बन जाए। शहीद के गांव वाले चाहते थे कि बेटी की जल्द से जल्द शादी हो जाए। ऐसे में शकुंतला अपनी बेटे व बेटी को लेकर वापस पैतृक शहर हरियाणा के महेंद्रगढ़ नहीं गई। बीकानेर में ही रही और बेटी ज्योति पर इतनी मेहनत की है कि वो आज सच में चार्टड एकाउंटेंट बन गई।
शकुंतला का ससुराल तो हरियाणा के महेंद्रगढ़ में है, लेकिन बीकानेर में पोस्टिंग के दौरान उनके पति नायब सूबेदार जयसिंह यादव को बीकानेर रास आ गया था। उनकी पोस्टिंग बीकानेर से कूपवाड़ा हो गई। इसके बाद भी परिवार को बीकानेर में ही रखा। इसके बाद ऑपरेशन रक्षक के दौरान नायब सूबेदार जय सिंह यादव शहीद हो गए। भारी दुख और पीड़ा के बीच शकुंतला को बार बार हरियाणा बुलाया गया लेकिन वो नहीं गई। बेटे को सरकारी विभाग में नौकरी मिल गई लेकिन बेटी को चार्टड एकाउंटेंट ही बनाना था।
बच्चों को पढ़ाने एवं कैरियर बनाने के लिए वो परिवार से दूर बीकानेर में रही। यहां आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ी ज्योति ने समय रहते सीएम फाउंडेशन कर लिया। इसे क्लियर करने के बाद तो जोश ही बन गया। उसने बीकानेर के चार्टड एकाउंटेंट सुधीश शर्मा से मुलाकात की। शर्मा तो इस बात को भूल गए कि उन्होंने ही चार्टड एकाउंटेंट बनने के उसके सपनों को हौंसलों के पंख दिए थे। शुक्रवार को ज्योति ने ही उन्हें कॉल करके बताया कि वो सीए बन गई है। एक दिन उन्होंने ही जोश दिलाया था।
इन दिनों दिल्ली की एक का फर्म में काम कर रही ज्योति को बीकानेर से बड़ा लगाव है। वो इसे हरियाणा से ज्यादा पसंद करती है। उसका कहना है कि वो जल्द ही बीकानेर आकर अपने शहर में सहयेाग करने वाले हर शख्स से मिलेगी।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49