2022-04-10 17:08
नापासर टाइम्स। गर्दन कटने के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। सदर पुलिस के एएसआई अरुण कुमार के अनुसार मृतक की पहचान नगर निगम के पीछे, रावतों का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राकेश पुत्र आत्माराम मारु के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज, छात्रावास के सामने की बताई जा रही है। अरुण कुमार के अनुसार युवक वहां से गुजर रहा था, तभी सामने आए पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया ना जा सका।
प्रथमदृष्टया चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की बात सामने आई है। हालांकि अन्य सूत्रों के मुताबिक मांजा चाइनीज नहीं बल्कि देशी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक तेज गति से वाहन चला रहा था, गति में होने की वजह से मांझे ने तलवार का काम किया। मृतक शिनाख्त व शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाने में असहाय सेवा संस्थान ने भी प्रयास किए।
बता दें कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से हर वर्ष सैकड़ों लोग गंभीर घायल हो जाते हैं। यह मांझा बेचना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बेचा और उपयोग लिया जाता है। सरकारी तंत्र भी इस मांझे की बिक्री और उपयोग को गंभीरता से नहीं लेता। जबकि ये मांझा एक तरह से तलवार का काम करता है।
अगर आपको कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचता दिखे तो हमें सूचित करें। हम उस दुकानदार की पोल खोलेंगे। ताकि फिर कोई व्यक्ति इस मांझे की चपेट में आकर अपनी जान ना गंवा दे।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49