2022-02-09 19:23
नापासर टाइम्स। बीकानेर से रेवाड़ी जाने वाली रेल गाड़ी अगले पंद्रह दिन में तीन बार स्थगित रहेगी। रेल विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी। दरअसल, ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। बीकानेर मण्डल के र-रेवाडी रेल डिविजन के हरपालू-रामपुरा बेरी, सादुलपुर रामपुरा बेरी- परवेजपुर स्टेशनों के मध्य पंद्रह फरवरी, 22 फरवरी और एक मार्च को रोड अंडर ब्रिज निर्माण के चलने रास्ता बंद रहेगा,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने इस संबंध में जानकारी दी है।
• 1. गाडी सं. 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15 फरवरी को रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 04789/04790, रेवाडी- बीकानेर -रेवाडी स्पेशल रेल सेवा दिनांक 22 फरवरी को रद्द रहेगी।
3. गाडी सं. 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल रेल सेवा दिनांक 01 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49