2021-10-08 20:25
बीकानेर के नोखा में कांग्रेस नेता पर हमले का मामला अभी निपटा भी नहीं है कि लूणकरनसर में एक सरपंच के पोते के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हमले के दौरान न सिर्फ कार क्षतिग्रस्त की गई बल्कि फायरिंग भी की गई। गुरुवार मध्य रात्रि हुए इस झगड़े के बाद पुलिस आरोपियों को ढूंढने में जुटी हुई है।
लूणकरनसर पुलिस काे दी गई FIR में धीरेरा गांव की सरपंच किस्तुरी देवी के पोते ओम प्रकाश जाट ने रामनारायण जाट पर हमले का आरोप लगाया है। ओमप्रकाश की दादी सरपंच है, जबकि रामनारायण की पत्नी ने सरपंच चुनाव लड़ा था। इसमें किस्तुरीदेवी जीत गई। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच अनबन चल रही है। आरोप है कि देर रात रामनारायण जाट व गोपाल जाखड़ ने पांच छह अन्य लोगों के साथ मिलकर पिस्तौल, बरछी, भाला व सरियों के साथ उसके खेत में हमला कर दिया। उस समय वहां खड़ी एक बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया। गुरुवार रात करीब साढ़े बारह बजे हुए इस हमले में फायरिंग की गई। कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें फायरिंग की आवाज तो सुनाई दे रही है लेकिन अंधेरे में कुछ भी नहीं दिख रहा है।
*पुलिस जुटी दबिश देने में*
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए लूणकरनसर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। रामनारायण जाट और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। ओमप्रकाश ने मौके से दो कारतूस भी पुलिस के हवाले किए हैं।
*कुछ दिन पहले भी हुआ झगड़ा*
करीब दस दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। तब भी पुलिस को शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में विवाद बढ़ता हुआ यहां तक जा पहुंचा है। कार्रवाई के लिए अब लूणकरनसर पुलिस थाने के आगे भारी भीड़ जमा हो रही है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49