2022-05-08 16:54
नापासर टाइम्स। प्रदेश में 10 भाजपा कार्यालयों का 11 मई को शुभारंभ होगा। हनुमानगढ़ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका फिजिकल शुभारंभ करेंगे। बाकी 9 जगहों पर वर्चुअल शुभारंभ की औपचारिकता होगी। इसे लेकर स्थानीय पार्टी प्रतिनिधियों की ओर से तैयारियां अंतिम दौर पर चल रही हैं। बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, गंगानगर, अलवर, धौलपुर, अजमेर, नागौर में कार्यालय का वर्चुअल फीता काटा जाएगा। इसी प्रकार चुरू, दौसा, बारां और प्रतापगढ़ के कार्यालयों का शिलान्यास होगा। बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ कार्यालयों की डिजाइन लगभग एक जैसी है। इसका निर्माण भी एक ही ठेकदार कर रहा है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कार्यालय
इस कार्यालय में वातानुकूलित सभा कक्ष होगा, जिसमें करीब 350 लोग एक साथ बैठ सकेंगे। इसके अलावा जिलाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, पदाधिकारी कक्ष, मीडिया एवं आईटी कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, डिजिटल पार्टी रिकॉर्ड जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा अतिथियों के लिए दो कमरे और किचन की सुविधा होगी। वहीं बाहर की ओर गार्ड रूम भी होगा। देश में ऐसे करीब 550 पार्टी कार्यालय बन रहे हैं। इनमें 250 कार्यालयों का काम लगभग पूरा हो चका है। बांसवाड़ा में FCI गोदाम के पास उदयपुर मैन रोड पर ये तीन माले का कार्यालय 17 हजार वर्ग फीट जमीन पर बनकर तैयार है। इससे पहले पार्टी का एक पुराना कार्यालय कुशलबाग मैदान के पास बना हुआ है।
साइज जहां जैसी मिली
डिजाइन को लेकर तो भाजपा के लगभग कार्यालय एक जैसे होंगे, लेकिन क्षेत्रफल अलग-अलग होंगे। एक राजनीतिक पार्टी को 27 हजार वर्ग फीट जमीन देने का प्रावधान है। बांसवाड़ा में भाजपा की ओर से पहले 23 सौ वर्ग फीट जमीन ली जा चुकी है। ऐसे में मानदंड के तहत पार्टी को 21 हजार वर्ग फीट जमीन मिलनी चाहिए थी, लेकिन पार्टी ने 17 हजार वर्ग फीट की उपलब्धता वाली जगह पसंद की।
विधिविधान की तैयारी
भाजपा बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव ने बताया कि कार्यालय शुभारंभ की विधि विधान से तैयारी की जा रही है। सुबह 8 बजे हवन-भजन होंगे। संत-महंत को स्थान मिलेगा। सुबह 11 बजे वर्चुअल शुभारंभ होगा। इसके बाद सभी आगन्तुकों के बीच भोजन प्रसादी होगी। हाइटेक जमाने में हाइटेक कार्यालय की सोच के साथ भाजपा आम लोगों के साथ जुड़कर चलेगी।