2022-06-08 21:20
नापासर टाइम्स। राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल से धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी लाॅरैंस गैंग ने दी है। मंत्री मेघवाल से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। किसी सोपू गैंग का सदस्य बताकर 70 लाख रुपयो की डिमांड की है। मंत्री मेघवाल ने इसकी शिकायत डीजीपी एमएल लाठर से की है। गोविंद राम मेघवाल बीकानेर के खाजूवाला से विधायक है। मेघवाल प्रदेश सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री है। उनके बेटे प्रधान गौरव सहित पूरे परिवार को धमकी मिली है। मंत्री मेघवाल ने कहा कि 70 लाख रुपये की डिमांड की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गोविंद राम मेघवाल कांग्रेस की बाड़ेबंदी में है। कांग्रेस के विधायक उदयपुर के एक होटल में ठहरे हुए है। कांग्रेस की बाड़ेबंदी में मंत्री को धमकी मिलने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
*मंत्री को बेटी और बेटे के फोटो भेजे*
धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) का मेंबर बताया। धमकी के साथ वॉट्सऐप पर भी मेघवाल को उनके बेटी और बेटे के फोटो भेजे गए हैं। इसमें उनके साथ सुरक्षा नहीं होने का दावा करते हुए धमकी दी है। साथ ही फिरौती की डिमांड की गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की अपराध शाखा जांच में जुट गई है।
*बीकानेर के एसपी ने पुष्टि*
बीकानेर के एसपी योगेश यादव ने घटना की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री के पास इस कॉल आया था। इसमें 70 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी गई। इसके बाद से पुलिस की साइबर टीम एक्टिव है। आईजी ओम प्रकाश खुद इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर पुलिस को भी सक्रिय किया गया है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के पुत्र पूगल पंचायत समिति में प्रधान हैं, जबकि बेटी सरीता मेघवाल और पत्नी भी जिला परिषद् सदस्य है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49