2022-05-05 19:49
नापासर टाइम्स। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार साम्प्रदायिक भावनाएँ भङकाने या हिंसा से जुड़े अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान "ऑपरेशन शिकंजा" के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार थाना हाजा पर सी. एल.जी व शांति समिति के सदस्यो की मिटिंग का आयोजन थानाधिकारी जगदीश पाण्डर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के सी.एल.जी. सदस्य, शांति समिति सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित आये जिनसे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा व दिशा-निर्देश दिये गये,पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन शिकंजा" के संबंध में जानकारी दी गई। प्रदेश में हाल ही में हुई साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने संबंधी घटनाओं के संबंध में चर्चा की गई व ऐसी घटनाओं की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की सहायता करने के संबंध में समझाईश की गई। अपने-अपने गांव व क्षेत्र साम्प्रदायिक भावना भड़काने या हिंसा से जुड़े अपराधियों की सूचना थाना पर देने की अपील की गई,सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक टिप्पणी या पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना थाना पर देने व ऐसी अवांछनीय पोस्ट को वायरल न होने देने की समझाईश की गई। उपस्थित नागरिकों से साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई।
इसके अलावा साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि किसी भी फर्जी कॉल व मेसेज पर ध्यान न दे,ओटीपी न बताये,ठगी होने पर तुरन्त साइबर सेल पर सूचना दे,किसी भी अजनबी को अपने घर मे न घुसने दे,कोई अनजान व्यक्ति आपके मोहल्ले में बार बार आ रहा है तो उसकी फोटो खींचे,पूछताछ करे,आईडी मांगे,पुलिस को सूचित करें,छोटे-मोटे झगड़ो का आपसी समझाइश से निपटारा करे। इस अवसर पर थाने के एएसआई भागीरथ कड़वासरा,एचएम राजेन्द्र बेनीवाल,थाना स्टाफ व सुखराम ढाका,ओमप्रकाश, चम्पालाल,श्रीराम झँवर,मोहनलाल,कन्हैयालाल,रामकिशन पेड़ीवाल,बजरंगलाल भाटी,निर्मल गहलोत,शौकत अली,रहमत अली,अकबर अली,हाजी इमदाद अली,सबीर मोहम्मद,रफीक मोहम्मद,डूंगर दान,रामदेव जाखड़,भंवरलाल सुथार,हेतराम,सहित सीएलजी सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
*पारीक चौक भागवत कथा में वामन भगवान व राजा बली और सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का संवाद*
2022-04-06 21:06
*बेलासर के सरकारी संस्कृत विद्यालय का वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न*
2022-03-14 19:44
*नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तावनिया का विधायक गोदारा ने किया स्वागत*
2022-01-01 13:11
*सींथल में हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,एक बाल अपचारी भी निरूद्व*
2021-12-17 18:45
*पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने नापासर ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
2021-12-08 19:14
*सालासर बाबा के अनोखे भक्त तावणियां ने 50 बार पैदल यात्रा कर 51वें दर्शन दंडवत किए*
2021-09-22 17:25
*नापासर में रविवार को बम्पर टीकाकरण,दोनो वेक्सीन की दोनों डोज लगेगी, पढ़े जरूरी खबर*
2021-08-28 20:06
*सात दिनों के बाद कल बाजार में लौटेगी रौनक,मगर भीड़ न बढ़ाए, सावधानी से करे खरीददारी*
2021-05-18 17:19
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12