2022-08-05 21:14
नापासर टाइम्स। सालासर सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का 268वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि बालाजी मंदिर की स्थापना श्रावण सुदी नवमी शनिवार को 1811 संवत को की गई थी। इस बार भी मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार व श्रावण सुदी नवमी का संयोग है आयोजन को लेकर शनिवार रात मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम भी होगा। मंदिर की सजावट को लेकर इंदौर के कारीगर लाइट व अजमेर के कारीगर फूलों की सजावट कर रहे हैं।