2022-03-03 09:52
नापासर टाइम्स। बीकानेर की सबसे विख्यात दुकान जो पहले एमएस गर्ल्स हॉस्टल के पास स्तिथ सोनी कार गैस के नाम से थी वो पिछले कुछ समय से खंडेलवाल स्वीट मामा गली में स्थानांतरण कर ली गई है। सोनी कार गैस के मालिक सुभाष सोनी ने बताया की हमारे नाम से बीकानेर में अन्य लोग भी हमारे नाम का फायदा उठाते हुए व्यापार कर रहे हैं। सोनी गैस के रजत सोनी शुभम सोनी ने कहा की हमारी प्रतिष्ठान मावा गली में सोनी कार गैस के नाम से संचालित है और कंपनी के मोबाइल नंबर 9414632464 ही हैं। इसलिए सोनी गैस के नाम से अन्य लोग जो कार्य कर रहे हैं उनसे एक बार आप मोबाइल द्वारा संपर्क करके फिर कार्य करवाएं। हमारी नई शॉप में गाड़ी की नई गैस किट गैस किट सर्विस हुए गैस संबंधी प्रत्येक गाड़ी का कार्य कुशलता हुए अक्षय कारीगरों द्वारा किया जाता है। सुभाष सोनी ने बताया कि बीकानेर में जगह-जगह सोनी कार गैस के नाम से दुकानें संचालित है जिनका हमारी फर्म से कोई लेना देना नहीं है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49