2022-07-03 20:03
नापासर टाइम्स। मानसून की बारिश ने पूरे बीकानेर जिले को तरबतर कर दिया है। बीते दो दिन रिमझिम बारिश होने के बाद रविवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश ने गर्मी को तो धो दिया लेकिन शहर की वर्षों पुरानी और नासूर बन चुकी समस्या को एक बार फिर सामने लाकर खड़ा कर दिया है। दोपहर एक बजे के बाद लगभग आधे पोन घंटे हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया। वहीं, दर्जनों लोग सड़क पर चलते घायल हुए है। शहर में खुले पड़े नालों ने इस समस्या को और विकराल कर दिया। कई जगह इन खुले नाले-नालियों में वाहन फंसते देखे गए। हालांकि जिला प्रशासन व निगम प्रशासन लगातार यह दावा कर रहा है कि उन्होंने मानसून पूर्व की सभी तैयारियां कर ली हैं, लेकिन पहली ही तेज बारिश ने इनके सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। गिन्नाणी क्षेत्र में हालात बद से बदतर हो गए। क्षेत्र की गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया। यहां तक लोगों के घरों में पानी आ गया। ऐसे में लोग परेशान होते नजर आए। यहां के लोगों ने कहा कि हर बारिश में यही हालात होते है। दो- दो दिन तक घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, जूनागढ़ रोड़ पर भी पानी घुटनों तक आ गया जिसके कारण पानी सूरसागर में चला गया। कुछ ऐसे ही हालात कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिले। प्रशासनिक अमले का केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर ही जलभराव ही समस्या से बदत्तर है। वहीं कोटगेट, केईएम रोड व स्टेशन रोड पर भी पानी की नदियां बहती नजर आईं। यहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। पीबीएम अस्पताल में भी अनेक स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनने से मरीजों के परिजन परेशान दिखाई दिए।
इसी तरह जस्सूसर गेट के अंदर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। कई वाहन फंसे हुए नजर आए। यहां एक सवारी टैक्सी का पहिया खुले नाले में चला गया जिसके कारण टैक्सी में बैठे छोटे-छोटे बच्चों को चोटें आई। दर्जनों छोटे-मोटे वाहन सड़कों पर फंसे हुए सड़कों पर बने गड्ढ़ों में पानी भरा होने के कारण कई हादसे हुए कई सड़के तो ऐसी है जो इस बारिश के बाद चलने लायक भी नहीं है जो कोई निकलता है लोग उसे यह कहते हुए नजर आए कि पानी निकलने के बाद जाना अन्यथा कहीं गड्ढे में गिर जाओगे। नत्थूसर गेट से बाहर धरणीधर क्षेत्र में पानी का भारी भराव देखा जा सकता है, क्योंकि शहर का नीचे हिस्सा है। कोठरी हॉस्पिटल के पास भी यही हालात बने हुए है, जहां फोर व्हीलर वाहन भी फूंक-फूंककर चल रहे हैं।
गजनेर रोड ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर भुट्टा बास चौराहा तक तो सड़क पर पानी इस कदर भर गया कि कहीं-कहीं तो इस सड़क पर डढ़ फीट ऊंचा डिवाइडर भी नजर नहीं आ रहा था। इसी तरह शहर की कच्ची बस्तियों में भी जगह-जगह पानी पड़ा है। जहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है वहां हालात बदतर है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49