2022-05-02 21:12
नापासर टाइम्स। बीकानेर में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते बीकानेर एसपी की विशेष टीम ने एक साथ 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी श्रीडूंगरगढ़ में एक खेत में जुआ खेल रहे थे। शिकायत मिलने के बाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम डीएसटी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से पौने दो लाख रुपए भी बरामद किए.
दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बीकानेर से पहुंची स्पेशल पुलिस टीम ने यहां 28 लोगों को गिरफ्तार किया। कस्बे में बॉम्बे कालोनी के पास स्थित एक खेत में अर्से से जुआघर चल रहा था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने ये मामला अपनी विशेष टीम को सौंपाा। सीआई महेंद्र के नेतृत्व में डीएसटी ने यहां छापा मारा। मौके पर 28 जनों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया और उनसे 1.75 लाख रुपये भी जब्त किए गए। इसी जुआघर पर कुछ दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 9 जनों को गिरफ्तार कर 43 हजार रुपए बरामद किए थे। लेकिन कुछ ही दिनों में यह अवैध जुआघर फिर से शुरू हो गया। ऐसे में सोमवार को डीएसटी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजकुमार ब्राह्मण,महबूब,राजेश कुमार,इस्माईल, अकबर खां, शंकरलाल, हबीब, आदूराम, आदित, भंवरनाथ, नेमनाथ, धर्माराम, सुभाष, चुन्नीलाल, यूसुफ, मुंशी, सद्दाम, सुभाष जाट, मुकेश,अमजद, प्रभुराम, बाबूलाल, नवाब, बनवारी, सत्यनारायण, कैलाश,ओंकारमल,अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49