2022-04-02 13:18
नापासर टाइम्स। कस्बे में शनिवार को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के अवसर पर हिन्दू संगठनों द्वारा विशाल हिन्दू धर्म यात्रा निकाली गई,इस धर्म यात्रा में न भाजपा न कांग्रेस न कोई और पार्टी,न छोटा न बड़ा,न जातिगत भेदभाव केवल और केवल जय श्री राम के उदघोष के साथ जोश से लबरेज युवा,बच्चे,पुरुष निकल पड़े अपने हिन्दू धर्म के नववर्ष को यादगार मनाने,हर कोई उत्साहित,नाचते गाते नारे लगाते भगवान श्री राम की जय जयकार करते हुए भव्य धर्मयात्रा में शामिल हुए।
सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि बीकानेर जिले के हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानंद व्यास भी इस धर्म यात्रा में शामिल होने आए,व्यास ने यात्रा को सुभाष क्लब से भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया,डीजे,रथ,गाड़ियों,बाइक,ढोल नगाड़ों,भगवा पताकाओं,दुप्पटो,साफो के साथ यात्रा रवाना हुई।
मुख्य बाजार,स्टेशन रोड,चुंगी चौकी,नेहरू चौक,गांधी चौक,राजकीय अस्पताल,पंचायत स्टैंड से मेन बाजार होते हुए शिवालय पहुंची जहां पर महाआरती हुई,विद्वान पंडितो ने पूजा करवाई,जिसमे धर्मयात्रा में शामिल रहे समस्त हिन्दू धर्म पदाधिकारी व कार्यकर्ता,आम नागरिक शामिल हुए,धर्मयात्रा का महाआरती के बाद विसर्जन हुआ।
*वाह रे मेरी धर्म नगरी नापासर,जगह जगह किया स्वागत व पुष्पवर्षा,शीतल जल व पेय सेवा*
एक और जहाँ धर्मयात्रा में बड़ी संख्या में कस्बेवासी शामिल हुए वहीँ दूसरी तरफ यात्रा के स्वागत के लिए कस्बे में जगह जगह लोगो ने पलक-पाँवड़े बिछा दिए,वेद जी मन्दिर के सामने मोहल्ले के निवासियों ने शीतल जल व शर्बत की व्यवस्था की,चुंगी चौकी के पास मोहल्ले के सेवाभावी युवाओं ने बकायदा स्वागत द्वार लगवाया,चौराहे पर रंगोली सजाई,यहां पर शीतल जल पान की व्यवस्था की गई।
जोशी गली में हनुमान मंदिर के आगे महिलाओ ने पुष्प वर्षा की,गुलाल लगाया,बच्चियों ने यात्रा के आगे नृत्य कर यात्रा का अभिनन्दन किया,यहाँ पर भी शर्बत शीतल जल पिलाया गया,इसके बाद गांधी चौक में भी स्थानीय निवासियों ने शीतल जल व शर्बत की व्यवस्था की,राजकीय अस्पताल के पास ठंडे पानी और शर्बत की सुविधा दी गई।
मुख्य बाजार में जबरदस्त पुष्प वर्षा की गई, नेताजी पार्क के पास शर्बत पिलाया गया,जगह जगह पुष्प वर्षा व ठंडे पानी कोल्ड ड्रिंक की सेवाओ ने धर्म यात्रा में शामिल प्रत्येक को अभिभूत कर दिया जिससे यह धर्म यात्रा यादगार बन गई।
*कस्बा हुआ भगवामय,घर-घर ॐ ध्वज,पोस्टर,बेनर*
धर्मयात्रा से पहले नापासर में जगह-जगह होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, झंडे लगाए गए हैं। पूरे कस्बे को ही भगवा रंग में रंग दिया गया है। ये काम न सिर्फ हिन्दू संगठन कर रहे हैं, बल्कि लाेग अपने स्तर पर भी झंडे लगा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर भगवा झंडा लगाया।
धर्मयात्रा के वीडियो napasartimes यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
RELATED ARTICLES
*पारीक चौक भागवत कथा में वामन भगवान व राजा बली और सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का संवाद*
2022-04-06 21:06
*बेलासर के सरकारी संस्कृत विद्यालय का वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न*
2022-03-14 19:44
*नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तावनिया का विधायक गोदारा ने किया स्वागत*
2022-01-01 13:11
*सींथल में हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,एक बाल अपचारी भी निरूद्व*
2021-12-17 18:45
*पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने नापासर ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
2021-12-08 19:14
*सालासर बाबा के अनोखे भक्त तावणियां ने 50 बार पैदल यात्रा कर 51वें दर्शन दंडवत किए*
2021-09-22 17:25
*नापासर में रविवार को बम्पर टीकाकरण,दोनो वेक्सीन की दोनों डोज लगेगी, पढ़े जरूरी खबर*
2021-08-28 20:06
*सात दिनों के बाद कल बाजार में लौटेगी रौनक,मगर भीड़ न बढ़ाए, सावधानी से करे खरीददारी*
2021-05-18 17:19
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12