2022-06-01 12:54
नापासर टाइम्स। देवस्थान विभाग ने निशुल्क तीर्थयात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए बुजुर्ग 6 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। ट्रेन से देश के 14 तीर्थ स्थल और प्लेन के जरिए नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। बुजुर्गों के चयन के लिए जिला स्तर पर लॉटरी 4 जुलाई से 15 जुलाई तक निकाली जाएगी। चयनित बुजुर्गों को यात्रा एक सितंबर से शुरू होने की संभावना है। देवस्थान विभाग के आयुक्त करण सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। ट्रेन के जरिए राज्य के 18 हजार और प्लेन के जरिए दो हजार बुजुर्गों को यात्रा करवाई जाएगी। इस बार उज्जैन स्थित ओकारेश्वर और गंगासागर को भी यात्रा के लिए जोड़ा गया है ।
इन तीर्थ स्थलों पर लेकर जाएंगे रेल : रामेश्वरम - मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी - सोमनाथ, वैष्णो देवी - अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा- वृंदावन, सम्मेद शिखर-पावापुरी, उज्जैन- ओंकारेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार - ऋषिकेश, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च । प्लेन : पशुपतिनाथ काठमांडू (नेपाल) ..
पिछले 7 साल में निशुल्क तीर्थयात्रा का लाभ उठाने वाले बुजुर्ग नहीं होंगे आवेदन के पात्र राज्य के वरिष्ठजनों को सितंबर माह में देश के चयनित तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। हालांकि पिछले सात सालों में निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाने वाले बुजुर्ग आवेदन के पात्र नहीं होंगे। देवस्थान विभाग विगत वर्षों में निशुल्क यात्रा का लाभ उठाने वाले बुजुर्गों का डाटा तैयार कर रहा है। देवस्थान विभाग में पिछले चार दिन से कर्मचारी महेश शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य की टीम पूर्व में यात्रा कर चुके यात्रियों का डाटा अपडेट करने में जुटे हैं।
निशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून से शुरू होगे। पूर्व में यात्रा कर चुके बुजुर्ग आवेदन के पात्र नहीं होंगे। ऑनलाइन आवेदन में जन आधार कार्ड अनिवार्य है। - ओपी पालीवाल, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग