2021-08-01 20:00
नापासर टाइम्स।लापरवाही कई बार इतनी भारी पड़ती है कि जान ही गंवानी पड़ जाती है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रविवार दोपहर ऐसा ही हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। दरअसल, एक ही बाइक पर तीन भाई गांव जा रहे थे। रास्ते में बाइक फिसल गई और एक भाई पास ही लगे तारों में जा गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दो भाई घायल है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। दरअसल, युवक जिस तार से उलझा हुआ था, उसमें करंट चल रहा था। पशुओं से खेत को बचाने के लिए इस तरह के तार इन दिनों लगाए जा रहे हैं, जो मौत का कारण बने।
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के लालासर गांव के पास की घटना है। बाइक पर सवार तीनों युवकों में किसी के भी हैल्मेट नहीं लगा हुआ था। बारिश के कारण रास्ता फिसलन वाला था। ऐसे में तेज गति से चल रही बाइक स्लिप कर गई। तीनों दूर जाकर गिरे लेकिन एक भाई खेत के किनारे लगे तार से जा उलझा। उसके सिर पर चोट लगी। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों भाई लालासर गांव के हैं और इनमें गेनाराम मेघवाल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य भाई का श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
*खतरनाक है खेतों में लगे तार*
दरअसल, गांवो में किसान खेतों की तारबन्दी पशुओं से फसल बचाने में कर रहे है। इस तारबन्दी में दो से तीन तार कंरट के लगे होते है। जिसे झटका मशीन कहते है। यह झटका मशीन पशुओं को तारबन्दी के नजदीक आने पर जोरदार कंरट का झटका देती है। कई बार पशु इस झटका मशीन में फंस जाने से अकाल मौत का शिकार भी हो जाते है। लालसर गांव में भी इस सड़क हादसे में युवाओं के साथ यहीं हुआ। तीनों युवा इस तारबन्दी में फंस गए थे। जिसमें से दो तो जैसे तैसे निकल गए। परन्तु एक को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49